जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी हुई गठित दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फतेहपुर 29 अगस्त।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के संसोधित आदेश के द्वारा जनपद में एक पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी गठित करके पीड़ित व्यक्तियों की शिकायतें दर्ज कर उनका निस्तारण किये जाने हेतु पी0आई0एल0(सिविल) में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश दिनाँक 11 मई 2021 के क्रम में अपर मुख्य सचिव गृह(गोपन) अनुभाग-3 उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के शासनादेश दिनाँक 13 मई 2021 द्वारा निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के क्रम में 15 मई 2021 को कमेटी गठित की गयी है, गठित कमेटी में डॉ0 नरेन्द्र सिंह मान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर का अन्य जनपद के लिए स्थानांतरण हो गया है जिससे उनके स्थान पर संसोधन किया गया है कि-
◆ श्रीमती मंजू कुमारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, फतेहपुर मोबाइल नम्बर 9415204903(मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा नामित) ।
◆श्री लालता प्रसाद शाक्य, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/नोडल अधिकारी एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम, फतेहपुर मोबाइल नंबर 9454417589(प्रशासनिक अधिकारी) ।
◆ डॉ0 संजीव सहाय, सह आचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फतेहपुर मोबाइल नंबर 9415060323(प्रिंसिपल, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फतेहपुर द्वारा नामित) ।
निर्देश● ग्रामीण क्षेत्र की शिकायतो के निस्तारण के लिए ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति संबंधित उपजिलाधिकारी को सीधे जाकर शिकायत करेंगे और उपजिलाधिकारी ऐसी शिकायतों को पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी को निस्तारण हेतु संदर्भित करेंगे ।
● उपरोक्त गठित कमेटी की बैठक एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम, फतेहपुर में प्रतिदिन समय अपराह्न 04:00 बजे आहूत की जाएगी ।
● कमेटी में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में आख्या प्रतिदिन गृह विभाग को प्रेषित करेंगी ।