असोथर नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा निकाली

 असोथर नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा निकाली



फतेहपुर। असोथर नगर पंचायत में आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ उसकी नीतियों को लेकर साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने हरी झंडी दिखाकर सपा कार्यालय असोथर झाल से रवाना किया. असोथर नगर पंचायत समेत आधा दर्जन गांवों के क्षेत्र में भी साइकिल रैली निकाली गयी . सपाइयों ने कहा कि यह साइकिल रैली भारतीय जनता पार्टी की दलगत राजनीति व नीतियों के खिलाफ बढ़ती हुई महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली जा रही है.इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोहिया वाहिनी के जिला सचिव रामबाबू दिवाकर, जिला सचिव व पूर्व प्रधान रमेश चंद्र पासवान, वरिष्ठ नेता बाबू सिंह यादव,प्रधान ललित सैनी बेरुई, शम्भू मोदनवाल, राकेश चौहान ,प्रमोद यादव,गोलू सिंह,अनिल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ