फोटो ग्राफर एसो0 प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
फतेहपुर। फोटो ग्राफर एसो0 के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश वर्मा के प्रथम जनपद आगमन पर संगठन के लोंगो ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात सिविल लाइन्स स्थित एक मैरिज लाॅन ने पुनः उनका स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने फोटोग्राफरों के लिये लांच की गयी वेबसाइट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसके माध्यम से सीधे ग्राहकों से सम्पर्क किया जा सकेगा। जिला प्रभारी आरके सोनी ने कहा कि अब ग्राहकों एवं फोटोग्राफरों के मध्य सुचितापूर्ण व्यावहार कायम हो सकेगा। साथ ही निश्चित समय काम करवाने का भुगतान न किये जाने का लेखा-जोखा रखने में असानी होगी। कहा कि ग्राहकों को काम करवाने के बाद एक माह का समय दिया जायेगा। जिसे न उठाने पर ग्राहकों की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि अब तक ग्राहकों द्वारा काम उठाने में लापरवाही की जाती है। जिससे विराम लगेगा।
उन्होंने फोटोग्राफरों को आश्वस्त किया कि समस्याओं के प्रति संगठन हर संभव लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष आजम, कृष्ण बिहारी, संतोष शुक्ला, अनुपम गुप्ता, अनुपम गुप्ता, अटल श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, गुलाम अली, राजू, बब्लू, अखिलेश आदि मौजूद रहे।