मातृ मृत्यु की सूचना दें मिलेंगे 1000 रूपये
मातृ मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने के लिये की गई पहल
फतेहपुर। जिले में अब मातृ मृत्यु दर की सूचना देने वालों को एक हजार रूपये की राशि आनलाइन उनके खाते में भेजी जायेगी। इस आशय की जानकरी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी जौहरी ने दी।
अपर मुख्य चिकितसा अधिकारी नोडल अधिकारी डा0 एसपी जौहरी ने बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में गर्भवती के प्रसव पूर्व या प्रसव के दौरान होने वाली मौत की सूचना देने वालों को विभाग की ओर से एक हजार रूपये दी जायेगी। प्रदेश व जिले में मृत्यु की सूचना में गुणात्मक सुधार के लिये यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी सूचना जिले में कार्यरत 552 आशा व बाल विकास विभाग में कार्यरत 1252 आंगनबाडी कार्यकर्ती या फिर समुदाय का कोई भी व्यक्ति सूचना 104 पर दे सकता हें। सिर्फ टोल फ्री नंबर 104 पर ही यह सूचना मान्य होगी। नंबर पर व्यक्ति को महिला का नाम, आयु पति का नाम और घर का पता बताना होगा। प्रथम सूचना देने वाले व्यक्ति को यह धनराशि उसके बैंक खाते में आनलाइन भेज दी जायेेगी।
जिला कार्यकम प्रबंधक लालचंद्र ने बताया कि मातृ मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने के लिये यह पहल की गई है। मातृ मृत्यु की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी व डा के द्वारा एक सप्ताह के अंदर मौत के कारण सहित अपनी रिपोर्ट को मुख्य चिकितसाधिकारी कार्यालय को प्राप्त करानी होगी। स्वास्थ्य मिशन के ने जानकारी दी कि इस समय सुमन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कई लाभ दिये जा रहे है। मातृ मृत्यु व नवजात शिशु की मृत्यु में कमी लाने के लिये विभाग स्तर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।