राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्य एवं जूनियर इंजीनियरों ने अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे
फतेहपुर।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश, के केंद्रीय नेतृत्व के अहवाह्न पर दूसरे चरण में 24, घंटे तक का सामूहिक उपवास कार्यक्रम आरंभ किया गया।
उपवास कार्यक्रम में नरेंद्र नाथ मौर्य (जनपद अध्यक्ष) फतेहपुर ने बताया की संगठन के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रेषित 18 बिंदु का मांग पत्र ऊर्जा प्रबंधन को दिया गया।पिछले 07 सितंबर से लगातार जनपदों में विभाग के उच्चाधिकारी, सांसद विधायक के माध्यम से ज्ञापन प्रेषण किया गया और प्रतिदिन सायं काल में 1 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया परंतु प्रबंधन समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है।
रवि कुमार (जनपद सचिव) ने बताया की पावर कार्पोरेशन में ₹4800 नॉन फंक्शनल ग्रेड पे को विलोपन किया जाना नितांत आवश्यक है।
पवन सिंह ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ने कहा कि प्रोन्नत सहायक अभियंताओं को थर्ड टाइम स्केल(अधीक्षण अभियंता पद का) पर 2 वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है जबकि सीधी भर्ती के सहायक अभियंता को द्वितीय समयबद्ध वेतन मान (अधीक्षण अभियंता पद का) में 2 वेतन वृद्धि देकर दोहरी नागरिकता मापदंड अपनाया जा रहा है।
प्रमोद कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष ने कहा की जूनियर इंजीनियर को तृतीय समयबद्ध वेतन मान प्रोन्नत पद का ग्रेड पे ,₹8700 दिया जाए।
जितेन्द्र कुमार मौर्य(मंडल सचिव),ने वेतन विसंगति के मुद्दे पर बहुत ही विस्तार पूर्वक व्याख्या दिया।
आज की बैठक में इं सुरेश , गुलाब चंद्र ,मुकेश गौतम , शिव बाबू निषाद ,अरविन्द सरोज,जीतेन्द्र पाल, नीलेश मिश्रा ,अनिल पाण्डेय, दीपेश गुप्ता ,सत्यनारायण समेत जनपद के समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओ ने सहभागिता किया।
आज की बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष इं नरेन्द्रनाथ मौर्य एवं संचालन रवि कुमार जनपद सचिव ने किया।