4 दिन पहले लापता हुआ था युवक आज जंगल में मिला शव

 4 दिन पहले लापता हुआ था युवक आज  जंगल में मिला शव



संवाददाता बाँदा :- कोतवाली नरैनी के  बिहरपुरवा अंश गुड़ा कला में मिली लाश क्षेत्र में फैली सनसनी पिछले 4 दिनों से लापता था युवक छोटेलाल उक्त मृतक पांच भाई थे चौथे नंबर का था छोटे लाल यादव मृतक के तीन लड़का 38 साल उम्र कीर्तन भजन का शौकीन था क्योटरा पुरवा जंगल किनारे मिली लाश वही अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान के द्वारा जानकारी दी गई मृतक के परिजनों के द्वारा कल ही नरैनी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी वहीं मृतक के भाई के द्वारा कपड़ों से पहचान की गई गई उसने बताया यह उसका छोटा भाई है हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान के द्वारा बताया गया कि मृतक का डीएनए टेस्ट कराने के बाद ही अग्रिम कोई कार्यवाही की जाएगी वही यह घटना की सूचना मिलने से परिजनों वह गांव में मातम का माहौल है वहीं पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र