6.60 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बुढ़वा अमौली जहानाबाद का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

 6.60 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बुढ़वा अमौली जहानाबाद का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण



फतेहपुर।उ0प्र0 आवास विकास परिषद द्वारा रु0 6.60 करोड़ की लागत से नवनिर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान बुढ़वा, जहानाबाद, अमौली का दिन बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने औचक निरीक्षण किया ।   निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 04 वर्कशॉप भवन, टाईप -01,03 में चल रहे निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने ने निर्माण में प्रयोग किये  जा रहे  मसाला व  सीमेंट का सैम्पल लेकर तकनीकी जाच कराने के निर्देश अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण को दिये। उन्होंने कहा कि  कार्यदायी संस्था कार्यो पर सतत निगरानी रखे व मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को मानक के अनुसार समयबद्धता से निर्माण पूरा कराये। परिसर में मिट्टी के भराई, जल निकासी के लिए नाली का निर्माण लेवल मिलाकर  निर्माण कराये ताकि परिसर में जलभराव की समस्या न आने पाये। उन्होंने कहा तैयार किया गये डी0पी0आर0, नक्शा के अनुसार निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें और परिसर के सामने से पानी आता है को पुलिया के माध्यम से पानी की निकासी सुनिश्चित कराये । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ