बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण व लहंन बरामद
बिदकी फतेहपुर।अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बकेवर थाना पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा मजरे बेंता से भारी मात्रा में देशी शराब, बनाने के उपकरण व लहन बरामद कर 6 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।थाना प्रभारी निरीक्षक संगम लाल प्रजापति ने बताया कि आबकारी प्रभारी निरीक्षक व थाना पुलिस बल के साथ क्षेत्र के कंजरनडेरा मजरे बेंता में छापा मारकर 370 लीटर अवैध शराब,6 भठ्ठियां व 14 कुंतल लहन बरामद किया गया है संदीप पुत्र सोनेलाल,शीलू पुत्र पुत्तन, पवन कंजड़ पुत्र राजे, भोला पुत्र हीरा, गुड्डी पत्नी इन्दल,रामकुमार कंजड़ पुत्र बिल्लू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।छापामारी में थाना प्रभारी निरीक्षक के संगम लाल प्रजापति के साथ आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर,ब०उप
निरीक्षक कैलाश नाथ, उपनिरीक्षक इन्द्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक प्रेमचन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल यासीन खां,देवी शंकर मिश्रा,चन्द्रसेन यादव, कांस्टेबल जाहिर विश्वकर्मा, कांस्टेबल आदित्य नारायण सिंह, कांस्टेबल नकीब खा तथा महिला कांस्टेबल सहित शामिल रहे।