उत्तर प्रदेश में स्नातक, परास्नातक, इंजीनियरिंग करने वालों को टैबलेट देगी सरकार:मुख्यमंत्री योगी
न्यूज़।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्नातक, परास्नातक, अंजीनियरिंग, फार्मेसी, एएनएम व जीएनएम करने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराने का अलान किया।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को यात्रा भत्ता देने की घोषणा की। दोनों जिलों की जनसभाओं में मुख्यमंत्री ने सपा-बसपा पर हमला बोला। कहा कि आज हर गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है। 2017 के पहले अब्बाजान कहने वाले गरीबों का राशन हजम कर जाते थे। उनके चेलों में बंटकर यह राशन नेपाल व बांग्लादेश चला जाता था। आज कोई गरीबों का राशन निगलने की कोशिश करेगा तो निगल भले न सके लेकिन जेल जरूर चला जाएगा। सीएम ने कहा कि अब जाति और धर्म देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता। पूर्व की सरकारों में नौकरी के नाम पर होती थी वसूली, योग्य उम्मीदवारों को नहीं मिलता था मौका।