महर्षि विद्या मंदिर में मनाया गया विश्व शांति दिवस

 महर्षि विद्या मंदिर में मनाया गया विश्व शांति दिवस



फतेहपुर।नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व शांति की स्थाई स्थापना और प्रत्येक व्यक्ति तथा राष्ट्र के लिए अजेयता स्थापित करने के उद्देश्य से विश्व शांति आंदोलन के तत्वाधान में यू०एन०ओ० द्वारा घोषित विश्व शांति दिवस का आयोजन गुरु परंपरा पूजन से हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व शांति आंदोलन के अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र, विशिष्ट अतिथि सहस्त्र शीर्षा देवी मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता गुप्ता वा कार्यक्रम की अध्यक्षता जन कल्याण महा समिति के निदेशक वी पी पांडे जी ने की। इस अवसर पर विश्व शांति आंदोलन के अध्यक्ष महर्षि महेश योगी के तपोनिषठ शिष्य ब्रह्मचारी गिरीश ने अपने संदेश में कहा सुख और शांति आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है जीवन संघर्ष नहीं आनंद है जो भावतीत ध्यान के नियमित अभ्यास से प्राप्त की जा सकती है।प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने आगत अतिथियों का पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया और महर्षि जी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब व्यक्ति की चेतना सतोगुण हो जाती है तो उसका प्रभाव संपूर्ण समाज और राष्ट्र पर पड़ता है। व्यक्ति ही समष्टि की चेतना बन जाती है जिससे भूतल पर स्वर्ग वह रामराज की परिकल्पना जैसे कथन मूर्ति रूप में स्थापित हो जाते हैं। इस अवसर पर सभी के द्वारा विश्व कल्याण के लिए शपथ ली गई। समापन भावती ध्यान एवं सिद्धि कार्यक्रम से हुआ। संचालन राजेश कुमार मिश्रा ने किया।

टिप्पणियाँ