नौकर ने मालकिन का गला दबाकर की हत्या
फतेहपुर, 23 सितम्बर। चाॅदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लेने पर नौकर ने 70 वर्षीय मालकिन की गलाकर हत्या
कर दी वहीं पुलिस ने हत्यारे को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बेहटा गांव निवासी श्यामलाल की पत्नी राम देवी घर पर अकेली थी वहीं छः माह से गांव के ही विजय शैनी का पुत्र शनि शैनी नौकरी कर रहा था। बताते है कि नौकर द्वारा घर में रखे सरसों चुरा रहा था तभी महिला ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया था। पकड़े जाने के डर से शनि शैनी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और सरसो दो तीन बोरी उठाकर खेत में रख आया था। यहीं नहीं उसने अपने ही अगौच्छे को फांडकर बोरियों को बांधा था। उधर जब कुछ लोग खेतों में काम करने के लिये गये कुछ लोगों ने एक खेत में बोरियां रखी देखी जिसपर कुछ लोगों को शक हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी में बंधे अगौच्छे को नौकर के अगौच्छे से मिलाया तो वह उसी का निकला। कड़ी पूछताछ के दौरान उसने अपने जुर्म कुबुल कर लिया। उसने बताया कि मुझे चोरी करते मालकिन ने पकड़ लिया था इसलिये मैने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के परिजनों ने दी।