कोटेदार के द्वारा एक किलो पर यूनिट राशन कम देने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
संवाददाता बाँदा :- आपको बता दें पूरा मामला ग्राम गाजीपुर विकासखंड जसपुरा में खाद एवं रसद विभाग की दुकान में कोटेदार के द्वारा ग्रामीणों को 1 किलो राशन पर यूनिट कम देने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कोटेदार दबंग एवं गुंडा किस्म का व्यक्ति है जो कि मना किए जाने पर गाली गलौज करने पर उतारू हो जाता है जिसकी शिकायत आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है पीड़ित राजकुमारी पत्नी जगत सिंह ग्राम गाजीपुर विकासखंड जसपुरा जनपद बांदा की मूल निवासनी है पीड़ित के पति जगत सिंह से 2 दिन पूर्व मशीन में अंगूठा लगवा लिया और उसी दिन कार्ड में राशन भी चढ़ा दिया परंतु जब राशन लेने पहुंचे तो कोटेदार के द्वारा गाली-गलौज कर के भगा दिया पीड़ित के द्वारा आरोप लगाया गया है कोटेदार लगभग करोना काल से ही लगातार प्रति कार्ड से 1 किलो राशन कम देता है। और इकट्ठा होने पर रात्रि में रासन बेच देता है। पीड़ित के द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गई उक्त कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों का हक उनको दिलाया जाए