श्रमिक कल्याण शिविर में हुआ निशुल्क पंजीकरण

 श्रमिक कल्याण शिविर में हुआ निशुल्क पंजीकरण



फतेहपुर।श्रमविभाग व उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश द्वारा  श्रमिक कल्याण शिविर 20 सितम्बर दिन सोमवार  को  होटल संकट मोचन लाज  (,रोडवेज बसस्टैंड )में लगाया गया। कैंप में अनेक श्रमिक,मजदूर सेल्समैन  हॉकर रेहड़ी पटरी ठेला श्रमिक कामगार  व्यापारी आदि  ने निःशुल्क  रुपये में आवेदन  जमा करके रजिस्ट्रेशन कराया,पंजीयन कर्ता आवेदक को  5 वर्षो तक 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा बीमा ,व 2 लाख रुपए का जीवन बीमा निःशुल्क प्राप्त हो सकेगा,।अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त सुमित कुमार संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा,राजीव श्रीवास्तव, मनोज कुमार गुप्ता अम्बिका प्रेमदत्त उमराव मनोज साहू सहित सैकड़ो श्रमिक कामगार उपस्थित रहे।दिनांक 21 सितम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से श्रमविभाग ( लेबर आफिस ) रानी कालोनी आवास विकास आबूनगर रोड, मारुति आइसक्रीम के बगल में श्रमिक कल्याण योजना का शिविर लगाया जाएगा

टिप्पणियाँ