ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
फतेहपुर, 07 सितम्बर। बिन्दकी रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह गंगा स्नान के लिये जा रहे 60 वर्षीय वृद्ध रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के बसन्तखेड़ा गांव निवासी स्व0 कल्लू का पुत्र रामचन्द्र आज सुबह गंगा स्नान के लिये आ रहा था बताते है कि बिन्दकी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर जीआरपी ने घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।