आज जनपद बांदा के ढुरेड़ी रेलवे लाइन अंडरब्रिज के एक हिस्से की बड़ी दीवार भरभरा कर गिरी
संवाददाता बाँदा :- आपको बता दें बांदा जनपद ढुरेड़ी रेलवे लाइन अंडर पास ब्रिज की दीवाल भरभरा कर गिर गई जो कि मध्य प्रदेश जाने वाले रास्ते भूरागढ़ के पास रेल्वे ने अंडरब्रिज का कुछ वर्ष पहले निर्माण कराया था
आज ढुरेड़ी अंडरब्रिज के एक हिस्से की बड़ी दीवार भरभरा कर गिर गयी
हताहत जनहानि कोई सूचना नही है प्रशासन ने फोर्स लगा कर आवागमन बंद किया
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी मौके पर वही जिलाधिकारी ने बताया कि रेलवे अधिकारियों से बातचीत की है आवागमन के लिये रेल्वे फाटफ का होगा इस्तेमाल यहां से ट्रैने धीमी गति से गुजरेगी लेकिन यहां पर सवाल है यह उठता है इस तरह के जो कार्य कराए जाते हैं इसमें जिनके द्वारा कार्य कराया जाता है या उसके जिम्मेदार अधिकारी किस तरह लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं रेलवे लाइन का अंडरब्रिज की दीवार गिरना कोई मामूली बात नहीं है कैसे मटेरियल लगाया गया कैसी जांच हुई इस पर सभी के ऊपर सवाल खड़ा होता है आज कितना बड़ा हादसा होते-होते बचा है अगर वहां पर मौके पर लोग मौजूद होते तो पता नहीं कितने लोगों की जाने चली जाती