विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत विभिन्न रोजगारओ से जुड़े मजदूरों को दी गई किट

 विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत विभिन्न रोजगारओ से जुड़े मजदूरों को दी गई किट



फतेहपुर।विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत उ0प्र0 के मा0 मुख्यमंत्री ने लखनऊ में लाभार्थियों को विभिन्न रोजगारों से सम्बंधित टूल किट वितरित कर शुभकामनाएं दी तथा उपस्थित सभी लोगो ने सजीव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री के संवाद/उद्बोधन को सुना। 

इस क्रम में  विकास भवन सभागार में विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल, मा0 विधायक सदर श्री विक्रम सिंह ,जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने संयुक्त रूप से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत" जनपद में चयनित विभिन्न रोजगारों से संबधित 200 प्रशिक्षण प्राप्त पात्र लाभार्थियों को ट्रेड टूलकिट वितरित कर बधाई दी। जिसमें  बढ़ई, दर्जी, टोकरी-बुनकर, नाई, सोनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राज मिस्त्री एवं हस्त शिल्पियों को आजीविका के साधनों को देकर सुदृढ़ीकरण करकें आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।    प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत कुल 15 लाभार्थियों को 253 लाख के ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किये गए । 

विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल, विधायक सदर विक्रम सिंह ने सयुक्त रूप कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार पिछ़डे/गरीब वर्ग के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान कर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत ट्रेड टूलकिट प्रदान कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही पिछड़े/गरीब वर्ग के व्यक्तियों को और आगे बढ़ाया जायेगा। केन्द्र/प्रदेश में हमारी सरकार के आने के बाद अमूल परिवर्तन के साथ प्रतिभाओं को सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित हेतु रोजगार के लिए संसाधन सृजन करने तथा ट्रेनिंग आदि पर टूल्स का वितरण कर रोजगार के साधन को बढ़ावा देने का काम किया गया है। टूल किट वितरण समारोह दर्जी, नाई, राज मिस्त्री, बढ़ई, राजमिस्त्री आदि क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित टूलकिट का निशुल्क वितरण कर उनके रोजगार को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से कहा कि इसी प्रकार आप लोग अन्य व्यक्तियों को प्रेरित करें और पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लें। 

 जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी । 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश , उपायुक्त उद्योग व कर्मचारी एवं भारी संख्या में लाभार्थीगण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ