दबंगों ने किया अवैध कब्जा जिसको लेकर परिवार सहित पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
संवाददाता बाँदा :- आपको बता दें पूरा मामला ग्राम गुरेह थाना कोतवाली देहात परगना तहसील बांदा जिला बांदा की मूल निवासी हैं पीड़ित की गाटा संख्या 789 रकबा 0.688 हेक्टेयर व गाटा संख्या 788 रकबा 0.8490 हेक्टेयर का 1/8 का संक्रमणीय भूमिधर मालिक है परंतु महेंद्र वर्मा नेताजी पीड़ित व्यक्ति के उक्त में राजनैतिक दबाव बनाकर संपूर्ण रकब्बे में अवैध रूप से कब्जा कर लिया तथा पीड़ित व्यक्ति के मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और कहा कि मुझे अपना खेत विक्रय कर दो पीड़ित व्यक्ति के मना करने पर जबरदस्ती गुंडई के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है पीड़ित के छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे हैं जिससे पूरे परिवार की भुखमरी की समस्या से जूझ रहा है उक्त रकबे का अभिलंब हटवाया जाना न्याय हित में अति आवश्यक है