एंबुलेंस समय से ना पहुंचने के कारण हुई नवजात शिशु की मौत

 एंबुलेंस समय से ना पहुंचने के कारण हुई नवजात शिशु की मौत 



संवाददाता बाँदा :- समय से एंबुलेंस ना पहुंचने की वजह से हुई नवजात बच्चे की मौत जहां सरकारी स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अनेकों योजनाएं अनेकों व्यवस्थाएं लागू करती है लेकिन क्या धरातल तक वह पहुंच पाती हैं क्या उनका सही से अनुपालन हो पाता है आज भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कितने लोगों की जाने जाती है कहीं डॉक्टरों की लापरवाही तो कहीं नर्सों की लापरवाही तो कहीं एंबुलेंस चालकों की लापरवाही ऐसा ही एक मामला सामने आया है

जोकि जिले के बबेरू क्षेत्र मुरवल गांव का है जहां सुधा उम्र 30 वर्ष पत्नी अनिल कुमार सेंगर  दिनांक 15 /09/ 2021 समय लगभग 6:00 बजेसुधा को गांव में ही हुई डिलीवरी लेकिन बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से एंबुलेंस को कई बार फोन लगाया लेकिन एंबुलेंस नहीं आई 4 घंटे इंतजार करने के बाद परिजनों ने किराए की गाड़ी बुक करके बच्चे और सुधा को जिला अस्पताल ले गए जहां बच्चे की मौत हो गई और पीड़ित उस बच्चे को लेकर घर आ गए जहां लगभग 8 घंटे बाद सुधा के पेट में भयंकर दर्द होना शुरू हो गया परिजनों ने फिर एंबुलेंस को फोन लगाया लेकिन 108 नंबर इनवेलिड नंबर के रूप में बता रहा है परिजन भी परेशान सुधा भी परेशान वेद के अनुसार ना तो आशा पीड़ित के घर पहुंची नाही एएनएम लगता है आज भी स्वास्थ्य विभाग की गांव तक पहुंच अछूती रह गई है जिसमें जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता ताकि ऐसे मासूमों की जान बचाई जा सके

टिप्पणियाँ