चार पहिया की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

 चार पहिया की टक्कर से साइकिल सवार की मौत



फतेहपुर, 23 सितम्बर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम आम्बापुर एनएच-2 में बुधवार की शाम तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय साइकिल सवार की मौके में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुराव गांव निवासी स्व0 रामदुलारे का पुत्र श्यामलाल बुधवार की शाम लगभग 6 बजे साइकिल से किसी काम से जा रहा था जब वह आम्बापुर एनएच-2 में पहुंचा उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दिया जिससे श्याम लाल की घटना स्थल पर ही श्यामलाल की मौत हो गयी। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई राजबहादुर ने दी है।

टिप्पणियाँ