एनडीपीएस की कार्रवाई कर कल्यानपुर पुलिस थपथपा रही अपनी पीठ

 एनडीपीएस की कार्रवाई कर कल्यानपुर पुलिस थपथपा रही अपनी पीठ





 सोशल मीडिया एवं अखबारों की सुर्खियां बनने के लिए कल्यानपुर पुलिस नें सोशल ग्रुप में प्रेस नोट डाल किया वायरल



कई स्थानों में बिक रहे मादक पदार्थ से युवाओं का भविष्य खतरे में



फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत समूचे जनपद में कानूनी विधिक कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ की जा रही है।


इसी क्रम में मंगलवार को कल्याणपुर पुलिस ने सीयूजी नंबर से एक प्रेस नोट तैयार कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया जिसमें  दावा किया गया कि 1किलो 375 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ (गाँजा) के साथ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी उमेश सिंह उर्फ मटरू सिंह पुत्र सुल्तान सिंह के कब्जे से 1.एक सैमसंग कीपैड,2.एंड्राइड मोबाइल सहित मोटरसाइकिल नम्बर up71AP095 दर्शाया गया। 

वहीं मौके से दूसरे साथी दीपेंद्र सिंह उर्फ पिंटू पुत्र सुल्तान निवासी खानपुर को फरार दिखाया गया। 



*प्रेस नोट  वायरल होने के बाद सवालों के घेरे में खाकी*

नाजायज अवैध मादक पदार्थ के साथ  पकड़े गए एक आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस के वायरल प्रेस नोट ने कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया जहां ना तो पकड़े गए आरोपियों के जगह का खुलासा हुआ।न ही पुलिस ने आरोपियों के पकड़ने का समय दर्शाया लेकिन खुलासे का दिन मंगलवार तय कर दिया। दूसरी तरफ सोशल मीडिया में प्रेस नोट डालना चर्चा का विषय बन गया। अखबारों एवं सोशल मीडिया सुर्खियां बनने के लिए खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही पुलिस के नाक के नीचे कई स्थानों में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। क्षेत्र के पिलखिनी, रेवाड़ी, सौंह, नूरपुर,  सहित कई स्थानों पर मादक पदार्थ की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। मामूली कार्रवाई से पीठ थपथपा रही कल्यानपुर पुलिस मादक पदार्थ के बड़े डीलरों को पकड़ने में अभी तक नकाम रही है।

टिप्पणियाँ