बिन्दकी इकाई का गठन करेगी युवा विकास समिति
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी नगर के नगर पालिका कार्यालय के पास एक रेस्टोरेंट में आयोजित युवा विकास समिति की बैठक में नगर इकाई के गठन की रणनीति बनाई गई। युवा विकास समिति के आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा,जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा,संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी,जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बैठक में बिंदकी नगर के युवाओं के साथ सामाजिक कार्यों के लिए नगर इकाई के गठन के लिए चर्चा किया।बताया कि युवा विकास समिति संस्था सामाजिक सेवा के लिए निरंतर कार्य करते रहती है।समाज के लिए कार्य करने के लिए जज्बा,जूनून,सेवाभाव एवं निश्चल हृदय होना चाहिए जिससे किसी की मदद करने के लिए हमें सोचना ना पड़े।युवा विकास समिति ने तमाम सामाजिक कार्यों से जनपद में एक अलग पहचान स्थापित किया है इसीलिए युवा विकास समिति को एक अलग संगठन के तौर पर जाना जाता है।यहां पर उपस्थित युवाओं ने समिति की सदस्यता लिया और समिति के साथ जुड़ कर कार्य करने की हामी भरी।जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया दो सप्ताह के भीतर बिन्दकी नगर इकाई का गठन करके अध्यक्ष के साथ पूरी टीम की घोषणा की जाएगी प्रमुख रूप से आफताब अहमद,कुलदीप साहू,अंशुल गुप्ता,प्रेमप्रकाश तिवारी,विकास श्रीवास्तव,सौरभ तिवारी,सौरभ सैनी,उदयराज सैनी,चंदन, विनीत कुमार,शिवम शिवहरे,राहुल तिवारी,रमन तिवारी,अवनीश कुमार, आशू निषाद,नीरज पाल,अजय प्रताप, विनीत कुमार आदि रहे।