लाइनमैन और एस.एच.ओ की अगुवाई में खागा विद्युत व्यवस्था हुआ बेलगाम

 लाइनमैन और एस.एच.ओ की अगुवाई में खागा विद्युत व्यवस्था हुआ बेलगाम



फतेहपुर।खागा पावर हाउस हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहा यहां के लाइनमैन वा एस.एच.ओ हमेशा ही अपनी मनमानी तरीके से कार्य करते आए हैं खागा कस्बे में अगर विद्युत व्यवस्था खराब होती है तो यहां के विद्युत कर्मचारी तत्काल अपने फोन बंद कर लेते है ताकि उन्हें तत्काल विद्युत व्यवस्था ठीक करने ना जाना पड़े इसके बाद भी बचे कुचे कर्मचारियों को 10 बार फोन करो तब जाकर लाइनमैन तार सुधारने जाते हैं, उसके बाद भी तार सुधारने के नाम पर 200 से ₹300 की मांग करते हैं जनता पैसा तो देती है लेकिन इसके बाद भी लाइनमैन सही समय पर आ कर काम नही करते।विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से जनता ने कई बार लिखित शिकायत भी की। कि साहब आपके कर्मचारी मनमाने तरीके से कार्य करते है पर उच्च अधिकारियों को जनता की शिकायते मात्र एक कागज का टुकड़ा दिखता है जिसे वो पढ़ने के बाद कूड़े दान में डाल देते है और फिर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को जनता की शिकायत सुनने का समय कैसे मिले जब उन्हे अपनी काली कमाई के कार्यों से फुर्सत ही नहीं तो जनता की बात कैसे सुनेगे जिसके चलते बीते कुछ महीनों से खागा व्यापार मंडल हो या प्रशासनिक अधिकारी हर कोई खागा विद्युत विभाग के कार्यों की लगातार अलोचना करके विरोध ही जता रहा है।

कई महीनो पहले कई पार्टियों के नेताओं ने विद्युत विभाग खागा के खिलाफ पावर हाउस में बैठ कर प्रदर्शन तक कर चुके है पर इसके बाद भी विद्युत विभाग के हालात सुधरने का नाम नही ले रहे जिसके चलते ।खागा की जनता में काफी रोष बढ़ता जा रहा है जो की जल्द ही विद्युत विभाग के खिलाफ एक बड़े आंदोलन का संकेत दे रहा है जो की जनता,व्यापारियों वा समाजसेवी नेताओं द्वारा होगा जिसके जिम्मेदार सिर्फ खागा व फतेहपुर के विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी होंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र