कच्चा मकान गिरने से गृहस्ती दबी बसर करने के लिए नहीं है छत

 कच्चा मकान गिरने से गृहस्ती दबी बसर करने के लिए नहीं है छत




फतेहपुर ललौली।जिले में लगातार चार दिनों की बारिश से घर गिरने का सिलसिला तेजी से देखने को मिल रहा है ललौली थाना क्षेत्र के मिलकिंन डेरा में श्यामपती पत्नी स्व चेतराम निषाद का घर व अनुसुइया देवी पत्नी मुकेश कुमार ,भुरा निषाद,रामसजीवन,रामनरेश निषाद इन सबके कच्चे मकान गिर जाने से जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है घर में रखे अनाज बर्तन आदि सामान दबकर बेकार हो गया। दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं वहीं पीएम आवास के लिए गरीब जनता आस लगाए बैठी है वहीं पीएम आवास योजना  कागजों में खानापूर्ति की जा रही है वहीं कोंडार प्रधान लक्ष्मी नारायण ग्राम सभा में काम ना करने से ग्रामीणों मे रोस व्याप्त है ललौली थाना क्षेत्र में सभी प्रधानो ने अपने खुद के कोटे से हर जगह खड़ंजा  नाली सफाई हैंडपंप रीबोर स्कोलो में मरम्मती करण आदि काम कराए जा रहे है पर कोंडार ग्राम सभा का प्रधान चुप्पी साधे बैठा है ग्रामीणों ने प्रधान पर दविस देते हुवे कहा कि जितनी सरकारी योजनाएं है उन पर अमल किया जाए और हर आदमी तक योजनाओं का लाभ पहुचे।

टिप्पणियाँ