जिलाधिकारी की कुशल मार्गदर्शन में जनपद के समस्त विकास खंडों में किया गया गरीब कल्याण दिवस का आयोजन
फतेहपुर।गरीब कल्याण दिवस आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 25.09.2021 को
जनपद के समस्त विकास खण्डों में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। जनपद के
समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों में गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न
कार्यक्रमों यथा आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा कोविड टीकाकरण की व्यवस्था, ऋण वितरण की व्यवस्था, कृषि संयंत्रों के वितरण की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन, गॉव की
साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन की पर्याप्त व्यवस्था, विधवा पेंशन/ वृद्धावस्था पेशन के कैम्प, खाद्य
सुरक्षा के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण, पाँच अच्छे कार्य करने वाली बी0सी0 सखी को प्रमाण पत्र वितरण, श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रणवेन्द्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ0प्र0 सरकार लखनऊ द्वारा विकास खण्ड ऐरायां तथा हथगॉम में, जयकुमार जैकी,राज्यमंत्री, कारागार एवं लोक प्रबन्धन, उ0प्र0 सरकार लखनऊ द्वारा विकास खण्ड अमौली, देवमई तथा खजुहा में, विकास गुप्ता, विधायक, अयाहशाह, फतेहपुर द्वारा विकास खण्ड असोथर एवं बहुआ, विक्रम सिंह, विधायक, सदर द्वारा विकास खण्ड भिटौरा, हसवां तथा तेलियानी में, श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक, खागा द्वारा विकास खण्ड धाता एवं
विजयीपुर में तथा करण सिंह पटेल,विधायक, बिन्दकी द्वारा विकास खण्ड मलवा में
प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भ्रमणशील रहकर विकास खण्ड तेलियानी, मलवां एवं खजुहा में आकस्मिक रूप से कार्यक्रमों के आयोजन को देखा गया। जिला प्रशासन द्वारा विभागवार कार्यक्रम से सम्बन्धित अधिकारियों के मध्य आयोजन के दायित्व निर्धारण किया गया
साथ ही प्रत्यके विकास खण्ड में कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारी नामित किये
गये। आज के आयोजन में कैम्पों में तैनात कर्मचारियों द्वारा जनता को सम्बन्धित योजना की
पात्रता, आवेदन करने के उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिन योजनाओं में
पंजीकरण की आवश्यकता थी उनका मौके पर नियमानुसार पंजीकरण भी कराया गया। इसकेअतिरिक्त विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जिन लाभार्थियों के खाता संख्या में त्रुटि है।उनके सम्बन्ध में लाभार्थियों से आवश्यक प्रमाण प्राप्त किये गये जिन्हें सम्बन्धित को भेज कर ठीक कराया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा मिनी किट का वितरण कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें जनता की भागीदारी खूब रही।