चोरों ने तीन दुकानों के तोड़े ताले, हजारों का माल किया पर
फतेहपुर। तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी और हजारों का सामान पार कर दिया। घटना से कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर छानबीन को पहुंची है। जाफरगंज कस्बे में चोरों ने शुक्रवार रात दुकानों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है। किराना दुकानदार अजय लोहिया ने बताया उसकी दुकान का ताला तोड़कर एक हजार रुपए नगदी और करीब 10 हजार का गुटखा चोर चुरा ले गए हैं। कुछ दूरी पर संचालित मिठाई दुकान पर चोरों ने चोरी की मिठाई दुकानदार पंकज दीक्षित ने बताया शटर का ताला तोड़कर चोरों ने से तीन हजार नगदी और मिठाई चुरा ले गए हैं। चोरों ने दुकान में सारा सामान भी तहस-नहस किया है। कस्बे में ही गुलाब की साइकिल स्टोर की दुकान है। उसकी दुकान का ताला तोड़कर छह हजार नगदी और साइकिल चुरा ले गए हैं। थानाध्यक्ष केशव वर्मा ने बताया कि घटनाओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।