जिला स्तरीय ट्रायल्स में दिखा वाणिज्य कर का दबदबा
कानपुर।खेल निदेशालय, उ0प्र0 द्वारा राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ वर्ष 2021-22 में
निर्धारित खेलों में आयोजित होने वाली जिला/मण्डल/प्रदेश स्तरीय चयन/ट्रायल्स किये जाने के क्रम में विभिन्न विभागों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिला स्तरीय ट्रायल्स दिया, जिसमें कैरम खेल जिला स्तरीय ट्रायल्स में वाणिज्य कर विभाग से सुरेन्द्र तिवारी प्रशासनिक अधिकारी, राधामोहन द्विवेदी प्रधान सहायक, आशीष रावत, अंकुर श्रीवास्तव, अखिलेश वर्मा वरिष्ठ सहायक का चयन हो गया है, जिलास्तरीय ट्रायल्स में चयनित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों (खिलाडियों) को
वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बधाई दी व भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सभी चयनित खिलाडियों का मण्डल स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 10-09-2021 को होगा।