ट्रेन से कटकर युवक की मौत
फतेहपुर। मलवा रेलवे स्टेशन के समीप देर रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार पैसे के लेन-देन को लेकर उसकी हत्या की गयी है। वहीं पुलिस का मानना है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर रेवाड़ी निवासी कृष्ण कुमार दुबे का पुत्र मुन्नू दुबे की देर रात मलवा स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अज्ञात में बरामद कर जिला चिकित्सालय मच्र्युरी में रखवा दिया था। मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों ने मोनू दुबे के रूप में शिनाख्त करते हुये बताया कि पैसे की लेन-देन को लेकर उसकी किसी ने हत्या कर दी है तथा शव को रेलवे लाइन में फेक दिया वहीं पुलिस का कहना है कि युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है।