मारुती वैन को अज्ञात ट्रक नें मारी टक्कर तीन घायल
चौडगरा फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थानाक्षेत्र के नेशनल हाइवे nh2 नूरपुर मोंड के समीप निजी अस्पताल कानपुर से इलाज करा मारुती वैन से फतेहपुर घर जा रहे बीमार बुजुर्ग सडक दुर्घटना में हुए घायल जानकारी के अनुसार बशीर 60 वर्ष ,नशरीन,रजिया सहित परिवार के छह सदस्य निवासी पीरनपुर घर जा रहे थे। तभी अज्ञात ट्रक नें टक्कर मार दी जिससे मारुती वैन पलट गई राहगीरों की मदद से घायलो बाहर निकाला गया। जिन्हें तत्काल उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज ले जाया गया।
जहाँ घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।मौके में पहुंची कल्यानपुर पुलिस जाँच में जुटी।