नोनारी में पीपल के वृक्ष के नीचे शौचालय से लोगो मे आक्रोश

 नोनारी में पीपल के वृक्ष के नीचे शौचालय से लोगो मे आक्रोश



कानपुर देहात।तहसील क्षेत्र के गांव नोनारी में  पीपल के वृक्षों तले बने शौचालय होने से स्थानीय लोगो मे आक्रोश है ।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बलवीर सिंह पुत्र बचान सिंह  ने श्रद्धा व आस्था का पौराणिक  पीपल के वृक्ष  के नीचे बनाए गए शौचालय दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कुछ समय पूर्व  हटाने के लिए उपजिलाधिकारी से  आग्रह किया गया था। मगर अभी तक शौचालय ज्यों के त्यों है। 

ग्रामीणों ने बताया  कि हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग पीपल को पवित्र मानते हैं और श्रद्धा से पूजा करते हैं। इसमें ब्रह्म का निवास माना जाता है। भगवान कृष्ण ने गीता में स्पष्ट कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं हूं।

चौबीस घंटे आक्सीजन देने वाला व वातावरण को शुद्ध करने वाले पीपल के नीचे शौचालय हर हिंदू का मुंह चिढ़ाता है। पीपल के नीचे मूत्र विर्सजन अनेकानेक रोग पैदा करता है, यह तथ्य जगत विदित है। खेद की बात है कि एक वर्ष पहले शौचालय हटाने को लेकर किए प्रदर्शन के बावजूद शौचालय फिर से चालू कर दिए गए। यह हिंदू समाज की आस्था पर प्रहार है। यह कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शौचालय तुरंत बंद करने की मांग करते हुए कहा कि नई जगह शौचालय बनाए जाने तक मोबाइल शौचालय खड़े किए जाएं, ताकि लोगों को असुविधा न हो। उपजिलाधिकारी रिशीकांत राजवंशी ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी

टिप्पणियाँ