एआरटीओ बाँदा पर ड्राइवर ने मारपीट व कपड़े धुलवाने सहित मालिश करवाने के लगाए आरोप

 एआरटीओ बाँदा पर ड्राइवर ने मारपीट व कपड़े धुलवाने सहित मालिश करवाने के लगाए आरोप



संवाददाता बाँदा।आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद का है जहां जितेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र  केदार गुप्ता निवासी ग्राम पोस्ट मुसीवा, थाना कमासिन, जिला बांदा है तथा बाँदा में तैनात

एआरटीओ प्रशासन  शंकर सिंह के यहां 15 अगस्त 2021 को ड्राइवरी की नौकरी पर आया फिर धीरे-धीरे खाना, कपड़ा, बर्तन व उनकी शारीरिक मालिश करवाने लगे तथा 10 सितम्बर 2021 को इन्होंने एक 10 से 15 साल की उम्र का छोटा लड़का लखनऊ ले जाने हेतु बुलाया मैं उसे भी ले आया। परन्तु 05 दिन उसने भी बांदा में काम किया परन्तु कई बार मुझको व उसको गाली गलौज करते थे तथा मुझे तीन बार मारा भी

अन्ततः मैने 18 सितम्बर को कहा साहब अब मुझे गाली व मारने की आवश्यकता नहीं है,

काम करवाना हो तो करवाइये तो मुझे व छोटे लड़के वो भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये कहा यहां से चले जाओ तो मैने अपना वेतन मांगा तो कहा साले वेतन दुबारा मांगा तो पुलिस कप्तान अभिनन्दन मेरे दोस्त है। इतनी धाराये लगवाऊंगा कि जमानत भी नहीं हो पायेगी।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है कि शंकर  सिंह एआरटीओ प्रशासन बांदा से मेरा बकाया वेतन 01 माह 04 दिन का दिलाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ