फुटबॉल लीग मैच के अंतिम चरण के फाइनल में पहुंचने के लिए टीमों ने लगाई ताकत

 फुटबॉल लीग मैच के अंतिम चरण के फाइनल में पहुंचने के लिए टीमों ने लगाई ताकत



फतेहपुर।फतेहपुर फुटबॉल लीग अपने अंतिम चरण में पहुंच है। फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीमों ने भरपूर ताक़त झोंक दी है। इसी प्रतिस्पर्धा के परिणामस्वरूप दर्शकों को कई रोमांचकारी मैचों को देखने का मौक़ा मिला। पहले रोमांचक मैच में अमिगोस ने यंग ब्वायज़ को पेनल्टी शूट आउट में 2-1 से शिकस्त दी। यंग बॉयज की तरफ से अली और आतिफ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी। उभरते खिलाड़ी मोहम्मद आतिफ के किये हुए गोल से यंग बॉयज टीम को जीत क निकट पंहुचा दिया मगर अमिगोस की तरफ़ से अस्तित्व ने मैच के अंतिम क्षणों में अपने शानदार हैडर की बदौलत अमिगोस को बराबरी पर ला दिया। 

वहीं दूसरे मैच में फतेहपुर स्पोर्टिंग की तरफ़ से शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया और फतेहपुर यूनाइटेड को पराजय स्वीकारनी पड़ी हालाँकि फतेहपुर यूनाइटेड के खिलाड़ियों ने बहुत उम्दा खेल का मुज़ाहिरा किया। शेख साद और मोहम्मद हमज़ा की लयबद्ध पासिंग के चलते दर्शकों को १ बहुत शानदार गोल देखने को मिला। राहुल ने भी गोल कर के अपनी टीम के स्कोर को डबल कर दिया। फतेहपुर स्पोर्टिंग की तरफ़ से अमजद, आफताब, आसिफ और प्रदीप के खेल की सराहना की गयी। टीम के कप्तान वसीम अहमद ने बताया क उनका फोकस पूरी तरह से लीग में विजय प्राप्त करने पर है।

 डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी आसिफ ज़ुबैर ने बताया कि इस अवसर पर युवा बसपा नेता  हारिस सिद्दीक़ी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार वितरण करेंगे तथा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंसार अहमद और वकील अहमद ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और श्री अनवारुल्लाह खान ने विशिष्ठ सहायता का आश्वासन दिया है। दिनांक 12/9/2021 शाम 4:00 बजे रविवर को जीआईसी ग्राउंड   में फतेहपुर स्पोर्टिंग व फतेहपुर यूनाइटेड के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा।

टिप्पणियाँ