प्लक लगाते समय युवक की करंट में चपेट में आने से हुई मौत
----- परिजन रो-रोकर बेहाल
मामला है ग्राम के महरहा का
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।बिजली का पंखा चलाने के लिए घर के अंदर बिजली के बोर्ड में प्लक लगाते समय युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई हालांकि जीवित होने की आशा पर उसे परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के गंधरपी गांव निवासी पप्पू उम्र 28 वर्ष पुत्र केवल बाबू अपने खेतों में चारा लेने गया था परिवार के सभी सदस्य खेत में रह गए वह चारा लेकर अपने घर वापस आ गया गर्मी लगने के कारण उसने बिजली के बोर्ड में प्लक लगाकर पंखा चलाने की कोशिश की तभी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई पड़ोसियों को जानकारी हुई तो उन्होंने तक के परिजनों को सूचित किया हड़कंप मच गया हालांकि जीवित रहने की आशा पर परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।