पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
बिंदकी फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक पीड़ित महिला ने एसपी आफिस पहुँचकर एसपी को शिकायती पत्र देते हुए, आरोप लगाते हुए बताया कि एक अगस्त की रात गांव के रहने वाले दिलीप पटेल,अभिषेक, अंकुश,राहुल व सूरज व इनके रिश्तेदार सोची समझी साजिश के तहत मेरे घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने लगे और विरोध करने पर मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया मेरे चीखने चिल्लाने पर घर मे मौजूद ननद जेठानी बीच बचाव करने लगी जिस पर उक्त लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर के छप्पर में आग दी और सभी भाग गए।पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के साथ तहरीर दी लेकिन उक्त लोगों पर कोई कार्यवाही पुलिस ने नही किया।जिसको लेकर एसपी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।