नरेंद्र मोदी के जीवन चरित्र समेत विभिन्न योजनाओं की लगी प्रदर्शनी
राम मंदिर, धारा 370 एवं अखंड भारत रहा चर्चा का विषय
कवि सम्मेलन में बही देश भक्ति की रसधार
फतेहपुर।भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव कार्यक्रम के क्रम में आज फतेहपुर नगर के ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय में नवभारत मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मोदी जी के जीवन चरित्र विषयक प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में योजनाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगवाए गए। वही सायं कालीन कार्यक्रम कवि सम्मेलन में देश भक्ति से ओतप्रोत कविताओं ने समा बांधा। लगवाए गए स्टालों में श्रम विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रोजगार विभाग, युवा कल्याण विभाग एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आए हुए लोगों को जानकारियां दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से उत्तर प्रदेश की उन्नति दोगुनी रफ्तार से हो रही है। प्रत्येक विधानसभा में कामों का अनुपात कई गुना हुआ है। कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाने में भाजपा अब तक की सबसे अव्वल पार्टी के रूप में उभर के सामने आई है। वहीं जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने आए हुए समस्त कार्यकर्ताओं में दम भरते हुए कहा कि प्रत्येक मंडल के प्रत्येक ग्राम सभा तक युवा मोर्चा का कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा ही संगठन का पालनहार बन कर के सामने आएगा। कार्यक्रम का संचालन संयोजक एवं जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने किया।
सेवा और समर्पण अभियान के तहत जिला सेवा योजना के अंतर्गत रोजगार मेला, श्रम विभाग के अंतर्गत निशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम में विकास विभाग द्वारा केले के पत्ते द्वारा दोना पत्तल निर्माण स्टॉल, परिवहन विभाग द्वारा आयोजित स्टॉल, मेडिकल स्टॉल, प्रदेश में 1.38 करोड़ घरों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 6.90 करोड़ से अधिक लोगों को 500000 लाख का बीमा कवर, 1.18 करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना के में निशुल्क गैस कनेक्शन, भाजपा सरकार कर रही है परिवार माफियाओं की अवैध रूप से अर्जित 1806 करोड़ की संपत्ति जप्त। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडे, गौरव अग्रहरी, कोमल सिंह, जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, सत्यम बाजपेई, राजवर्धन सिंह, नगर किशन शुक्ला, आयुष अग्रहरी, सतीश पटेल, जुगेश सिंह, अभिषेक सिंह, संदीप विश्वकर्मा, योगेंद्र अवस्थी, आशुतोष विश्वकर्मा, सचिन पांडे, शिवम वर्मा, रणवीर द्विवेदी, अभिनव सिंह चौहान, विकास तिवारी, शिवम ओमर, अजीत भदौरिया, सौरभ अवस्थी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।