स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रमण कर बुखार से पीड़ित मरीजों को दवा वितरण कर डेंगू पुष्टि के लिए जांच के लिए कई लोगों का लिया खून
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरर्राव में डेंगू मरीज की सूचना स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई। तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसवा की ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने ग्राम बेराव का भ्रमण कर डेंगू मरीज प्रीति पत्नी रामचंद्र के यहां पहुंचे तो पता चला कि प्रीति अपने मायके तिंदवारी जनपद बांदा चली गई है। प्रीति के पति रामचंद्र ने बताया कि मरीज प्रीति बिल्कुल स्वस्थ है उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। प्रीति को शुक्रवार से बुखार नहीं आया है। भ्रमण के दौरान डेंगू मरीज प्रीति सिंह के घर के आस-पास लगभग 50 घरों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान बुखार से पीड़ित 13 लोगों की डेंगू जांच हेतु रक्त नमूना लिया गया तथा बुखार से पीड़ित लोगों को दवाएं भी वितरित की गई। स्वास्थ्य टीम ने समस्त लोगों को अपने घरों के आसपास साफ- सफाई रखने तथा जलभराव रोकने के लिए बताया तथा ग्राम वासियों को संचारी रोगों से रोकथाम के उपाय बताएं तथा मलेरिया विभाग द्वारा मरीज के हर घर तथा आसपास गांव में छिड़काव किया गया। भ्रमण के दौरान ब्लॉक स्तरीय टीम में डॉक्टर मो. शाबान सिद्धकी, कुशल सिंह, मोहम्मद रिजवान रहे मौजूद।
इसी क्रम में ग्राम गड़ोलेपुर में डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए सैंपल किया गया। जिसमें सोमवार की रात तकरीबन 9:30 बजे सूचना प्राप्त हुई की किए गए सैंपल में छाया पत्नी संजीव को डेंगू हुआ है। जबकि मंगलवार को ग्राम गड़ोलेपुर में स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंच कर पुनः जांच करवाई। जिसमें रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई तथा वर्तमान समय में मरीज छाया देवी को किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी नहीं है। यहां तक कि उन्हें वर्तमान में बुखार जैसी भी कोई समस्या नहीं है। छाया देवी के अतिरिक्त गांव में अन्य कई लोगों की भी जांच की गई जिनमें मुख्यतः छोटेलाल पुत्र रामपाल, राजकुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद राम राखन पुत्र परमेश्वर दीन, संजीव कुमार पुत्र ईश्वर सहाय, सुधीर पुत्र ज्ञान सिंह, पूनम देवी पत्नी सुधीर, मालती पत्नी मानसिंह, धनराज पुत्र परमेश्वर दीन, राजबहादुर पुत्र परमेश्वर दीन, संजय पुत्र हीरालाल, सुमन देवी पत्नी धनराज की जांच की गई। जांच करने गई स्वास्थ्य टीम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश, पुष्पेंद्र सिंह एवं राजेश सिंह रहे मौजूद।