नमः आंखों से भक्तों ने गणपति बप्पा को किया विसर्जन

 नमः आंखों से भक्तों ने गणपति बप्पा को किया विसर्जन



संवाददाता बाँदा। बाँदा में आज गणपति बप्पा की एक सप्ताह तक चली पूजा अर्चना के बाद आज लोगों ने नम आँखों से केन नदी में बिदाई दी।गणपति विसर्जन में आज ढ़ोल नगाड़े किया विसर्जन, महिलाओं एवं बच्चे गाजे-बाजे के साथ किया बिदाई,यह त्योहार अकेले महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। बाँदा शहर में घरों में कुल मिलाकर लगभग आधा सैकडा मूर्तियों को स्थापित किया गया था जिन्हें कए सप्ताह चले पूजा अर्चना के बाद आज नम आँखों से गाते बजाते नाचते हुए बिदाई दी।गाइड लाइन के अनुसार  शहर में भ्रमण नहीं किया गया न जुलूस निकाला गया भक्तों ने  केन नदी में बिसर्जित किया। कटरा,कालु कुआं,छोटीबाजार, बिजली खेड़ा,आवास विकास, इंदिरा नगर, पदमाकर चौराहा, गूलरनाका, डीएवी कॉलेज आदि स्थानों पर गणेश चतुर्थी पर भक्तों ने बिदाई दी। अभिषेक चंदेरिया,

नरेश कुमार पांडेय,आकाश पांडे,उदय पांडे,अनुराग चंदेरिया,राजन त्रिपाठी,महक पांडे, स्नेहा,दीवयाशी पाठे

आदि।

टिप्पणियाँ