मवेशी के मारने से घायल वृद्ध महिला की मौत
बिंदकी फतेहपुर।घर से जंगल की ओर जा रही 70 वर्षीय महिला मवेशी के मारने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसकी इलाज के दौरान दूसरे दिन मौत हो गई बस महिला की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अमेंना गांव में सोमवार को अपने घर से जंगल की ओर जा रही वृद्ध महिला रतिया देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी महादेव को रास्ते में मवेशी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर किया था जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई वृद्ध महिला की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए इस मामले में वृद्ध महिला के परिजनों ने बताया कि सोमवार को वह घर से जंगल की ओर जा रही थी तभी रास्ते में एक मवेशी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके चलते गंभीर घायल हो गई थी इलाज के दौरान दूसरे दिन मौत हो गई है।