आरटीओ विभाग बना चोर दलालों का अड्डा दलालों के माध्यम से खुलेआम होती है लूट

 आरटीओ विभाग बना चोर दलालों का अड्डा दलालों के माध्यम से खुलेआम होती है लूट 



संवाददाता बाँदा।आरटीओ ऑफिस बाँदा अगर काम के लिए जाएं तो रहे सावधान हो सकती है आपके साथ भी कोई बड़ी घटना कोई भी सामान नहीं है यहां सुरक्षित आँख छपकते ही होती है चोरी आपको बता दें ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें आरटीओ कार्यालय में कुछ सीक्रेट खबर बना रहे थे तभी अचानक कुछ लोग आए और पीड़ित पत्रकार के मुताबिक पत्रकार उनसे बात करने लगा मोबाइल को टेबल में रख दिया तभी टेबल से मोबाइल अचानक गायब हो गए पत्रकार द्वारा अधिकारियों से पूछा गया कि मेरा मोबाइल कहां गया अधिकारियों ने बेतुका जवाब देते हुए हम ठेका नहीं लिए हैं कि यहां क्या क्या होता है वही पत्रकार के द्वारा पुलिस अधीक्षक बांदा से गुहार लगाई गई है शीघ्र ही उनके मोबाइल को बंद किया जाए जिसमें उनके चैनल व पर्सनल डॉक्यूमेंट पढ़े हुए हैं जिससे गोपनीयता भंग हो सकती है।

आपको बता दें आरटीओ ऑफिस में अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर खुलेआम करवा रहे है वसूली

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम से दलाल ले रहे हैं मनमानी रकम।

टिप्पणियाँ