हे शारदे मां ! ह्रदय में विराजो,


 "हे शारदे माँ"



हे शारदे मां  !  ह्रदय  में  विराजो, 


सभी तम गहनतम विपदा मिटा दो l


तुम्हीं ने ही जीवन प्रकाशित किया है, 

तुम्हीं  ने  ही  नव  जीवन  दिया  है l

 

हे शारदे माँ  !  मेरा मान रख दो, 

मेरे ज्ञान में तुम प्रबलता मिला दो l


हे शारदे माँ  !  ह्रदय  में  विराजो, 

सभी तम गहनतम विपदा मिटा दो l


तुम्हीं से ही संसार में  नाम मेरा 

मेंरा जो कुछ है माँ ! सब है तेरा l


हे शारदे माँ  ! सम्मान  रख दो, 

जीवन में मेरे सफलता दिला दो l


हे शारदे माँ  ! ह्रदय में विराजो, 

सभी तम गहनतम विपदा मिटा दो l

रश्मि पाण्डेय

बिंदकी फतेहपुर

टिप्पणियाँ