मार्ग दुर्घटनाओ में तीन घायल
फतेहपुर, 22 सितम्बर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसे के दौरान दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहंा एक की हालत चिंता जनक बनी है। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सांतो जोगा गांव निवासी अजय की 20 वर्षीय पत्नी गुडिया देवी जो अपने मायके किशनपुर थाना क्षेत्र के असहट गांव में रह रही है। बताते है कि आज सुबह वह अपने भतीजा पुनीत के साथ बाइक द्वारा बच्चे को दिखाने के लिये खागा जा रही थी। बाइक जैसे ही बाइक गांव से कुछ दूर पहुंची तभी अचानक चलती बाइक से गुडिया नीचे गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गयी। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेमराऊ गांव निवासी संतोष कुमार की 43 वर्षीय पत्नी अंजू देवी घर के बाहर खड़ी थी उसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रहे साइकिल सवार ने महिला को टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी जबकि बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी रामदत्त दीक्षित का 27 वर्षीय पुत्र अमिल दीक्षित मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था जब वह सहवाजपुर मोड़ के पास पहुंचा तो उसी समय सामने से आ रही चार पहिया वाहन से भिड़न्त हो गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां गुडिया देवी की हालत गंभीर बनी है।