समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

 समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा 



फतेहपुर।कोरोना वैश्विक महामारी में छात्रों की शैक्षिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर  प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वर्तमान परिवेश में आमजन का जीवन यापन अव्यवस्थित है। ऐसे समय में सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करने से दलितों व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर आघात किया गया है। पिछड़े और गरीब, सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति युवा शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना भी दुर्लभ हो गया है। जिससे उत्तर प्रदेश में दलित पिछड़े अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष परवेज आलम तथा तमाम सपाई छात्रों ने जीरो फीस की सुविधा को जारी रखने हेतु शासन से अनुरोध किया है। तथा बताया कि दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें। समाजवादी छात्र सभा दलित वर्ग के छात्रों के लिए जीरो फीस की सुविधा एवं हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की बहाली हेतु प्रतिबद्ध है। 

उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देते समय समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष व सपाइयों ने मांगे पूरी ना होने की स्थिति में पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करने की बात कही। इस मौके पर अंकित यादव जिला महासचिव सुशील यादव, जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव, राहुल यादव, फैजान अली, वैभव सिंह यादव, मोहसिन अली, उदय प्रताप सिंह, मोबीन अहमद, विनोद कुमार मौर्य, आदिल जैदी, पवन वर्मा आदि तमाम लोग रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र