नगर पालिका परिषद बांदा में खुला खेल चालू है
संवाददाता बाँदा:- जिले की नगर पालिका में आए दिन भ्रष्टाचार की खबरे आपने देखी वा पढ़ी होगी जैसे नाले के अनदेखी कर कर कब्जा करा दिया गया है इसी तरह एक बार फिर से नगर पालिका परिषद बांदा अपनी ही सड़क संख्या 6329 को जान बूझ कर अनदेखी वा कई बार जांच करने के बाद भी नगर पालिका के अधिकारी महोदय अपने उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से बार बार लिख देते हैं कि उक्त सड़क पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं है ।
जरा नगर पालिका की करतूत का नमूना देखे की किस तरह से मिट्टी रोड़ा ईट आदि भरी मात्रा में डली होते हुए भी नगर पालिका को नही दिखाई देती है।
और हर बार अपनी आख्या में लिखते हैं कि उक्त सड़क पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं है।
नगर पालिका अपने निजी लाभ हेतु उक्त सड़क पर दबंग पड़ोसी जे पी निगम पुत्र एस डी निगम वा उनके साले सुधीर श्रीवास्तव पुत्र प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव निवासी मढिया नाका शहर बांदा की सड़क को चबूतरे में तब्दील कर कब्जा करने में बराबर गलत आख्या देकर अपनी ही पालिका की सड़क संख्या 6329 को बारह विशवंशी की खसरे पर दर्ज है ।
उस सड़क पर कब्जा कराने में नगर पालिका अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।जिससे उसकी नीयत क्या है साफ दिखाई दे रहा है।
यही नहीं अविनाश चंद्र दीक्षित निवासी मढिया नाका बांदा ने जन सूचना के माध्यम से 31.07.21को उक्त सड़क की लंबाई और चौड़ाई मांगी थी।
वह भी नही दे रही हैं और अपना खुला खेल चालू किए हैं।