योगी सरकार की जीरो टारलेन्स पालसी पर पलीता लगा रहे हैं खुद जिम्मेदार अधिकारी
कानपुर नगर।आपको बताते चलें हैं कि कानपुर नगर के पनकी थाना अंतर्गत ग्राम पतरसा में अवैध ढंग से संचालित हो रहे हैं अंग्रेजी शराब की दुकान का मामला है, जिसमें ग्राम प्रधान पतरसा द्वारा आपत्ति करने के बाद भी गाँव में अवैध ढंग से अंग्रेजी शराब की दुकान पतरसा में संचालित की जा रही है जबकि वह दुकान ग्राम गोपालपुर में संचलित करने के निर्देश हैं मगर जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से कई सालों से ग्राम पतरसा में अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित की जा रही है जिस पर ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा व बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा द्वारा जांच करने का ज्ञापन दिया गया था जबकि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बताया गया कि यह अंग्रेजी शराब की दुकान पतरसा में संचालित किया जा रहा है। जबकि कागजों पर गोपालपुर में संचालित करने का निर्देश है ।जिस पर कानपुर आबकारी विभाग के डीओ द्वारा आबकारी अधिकारी एमपी सिंह को जांच करने के लिए ग्राम पतरसा व गोपालपुर भेजा गया जिस पर उनके जांच द्वारा करने पर सूत्रों के अनुसार जानकारी हुई कि उनके द्वारा जांच रिपोर्ट में लिखा गया कि यह को अंग्रेजी शराब की दुकान गोपालपुर में संचालित की जा रही है जबकि क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा लेखपाल से जानकारी पर ग्राम पंचायत पतरसा में संचालित की जा रही है ।अब सोचने वाली यह बात है कि आखिर इतने सालों से और इतनी आपत्तियों के बाद भी कैसे संचालित हो रहा है अवैध जगह पर अंग्रेजी शराब की दुकान।