डंफर की टक्कर से कार चालक की मौत, मित्र जख्मी
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील के समीप शनिवार की सुबह डंफर व कार की भिड़ंत में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। हादसे में मृतक के साथ बैठा मित्र भी चुटहिल हो गया। जिसे इलाज के बाद घर वापस भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के थाना कोतवाली रामलीला मैदान माहेश्वरी देवी दीवानगंज निवासी मुन्ना बाबू साहू का पुत्र मिथलेश कुमार साहू बुकिंग में अपनी स्विफ्ट डिजायर कार चलाता था। आज सुबह वह अपने मित्र मुमताज के साथ लखनऊ बुकिंग में गया था। वापस लौटते समय जैसे ही वाहन हुसैनगंज थाने के सातमील के समीप पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे डंफर से भिड़ंत हो गई जिससे मिथलेश कुमार साहू गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि मुमताज चुटहिल हो गया। मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने मिथलेश की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय माच्र्युरी पहुंच शव कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। बताते हैं कि मृतक की चार माह पूर्व शादी हुई थी। वहीं पत्नी मुस्कान साहू का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाबत जानकारी मृतक के भाई कमलेश साहू ने दी।