ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो भाई घायल एक की मौत

 ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो भाई घायल एक की मौत


फतेहपुर। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रैक्टर ने बुधवार दोपहर बाइक सवार भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई, बड़ा भाई घायल हुआ है।हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

गाजीपुर थाना क्षेत्र के डुंडरा गांव निवासी नीरज यादव(22) बड़े भाई मयंक यादव (25) के साथ खखरेरू थाना अंतर्गत शिवपुरी महाविद्यालय बाइक से परीक्षा देने जा रहे थे। बड़े भाई मयंक ने बताया कि खखरेरू के साधुवापुर गांव के पास पहुंचे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर आया। ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मयंक उछलकर बाएं साइड गिरा। छोटा भाई नीरज दाहिनी ओर रोड पर गिरा। ट्रैक्टर का पहिया नीरज पर चढ़ गया। हादसा देखकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस आने से पहले ही नीरज के सांसे थम गई।

टिप्पणियाँ