राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन
किसानों नें किया प्रतिभाग जनपद प्रभारी ने जैविक खेती के लिए किया प्रोत्साहित
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवाँ विकासखंड के मौहार ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन के अवसर पर इसको कृषक गोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया।
जहां ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए। वी.सी के जरिए सहकार से समृद्धि तक का रास्ता तय करने का संकल्प लिया। सहकारिता क्षेत्र से 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने के साथ सहकारिता आंदोलन भारत की ग्रामीण समाज की प्रगति की नई दिशा व दशा तय करते हुए सामाजिक पूंजी का कंसेप्ट भी तैयार करेगा। इसी आशा के साथ जिला प्रभारी अरविंद कुमार ने जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह गौतम, ब्लाक प्रमुख मलवाँ शशी- रमनजीत सिंह, पूर्व प्रमुख जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह गौतम, ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह कछवाह, अभिमन्यु सिंह गौतम, मयंक सिंह चौहान, सुरेश तिवारी, रामकृष्ण प्रमुख रूप से रहे मौजूद।