जिलाधिकारी ने पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय का किया निरीक्षण

 जिलाधिकारी ने पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय का किया निरीक्षण



फतेहपुर।पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड प्रथम/अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम कार्यालय का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान बिल काउंटर में विद्युत उपभोक्ता रामराज द्वारा 843 रुपये का भुगतान किया गया था, के पूर्व 04 उपभोक्ताओं द्वारा 6574 रुपये की धनराशि जमा बिल बाबू द्वारा जमा किया जा चुका था । विद्युत बिल जमा करने के समय की जानकारी लेने पर बताया गया कि प्रातः 08 बजे अपराह्न 04 बजे जमा किया जाता है । उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत बिल जमा करने का समय व बन्द करने का समय बिल काउंटर की दीवार पर लिखवाया जाए । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, बिल जमा बाबू, जिला सूचना अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ