शिक्षक दिवस पर आयोजित किया जाएगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर---- अभिमन्यु सिंह
----- प्रेस वार्ता कर दी गई जानकारी
कांग्रेसी सभासद शोएब खान ने जिम्मेदारी से किया काम
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।शिक्षक दिवस के मौके पर एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें तमाम वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहेंगे इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है यह बात उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमर सिंह ने नगर के ललौली रोड के समीप स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कहा
उन्होंने कहा कि आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आम जनता का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मधुकर वशिष्ठ डॉ मोहम्मद फैजान डॉ अभिनव सेंगर महिला चिकित्सक डॉक्टर आशा सेंगर सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहेंगे स्वास्थ शिविर में कोराना गाइड लाइन का पूरा पालन कराया जाएगा। ताकि किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का प्रचार प्रसार पूरे क्षेत्र में किया जा रहा है ताकि हजारों की संख्या में लोग इस निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ ले सकें तथा नाक कान गले की बीमारियों को दिखा सके उन्होंने बताया कि नाक कान गले की दूरबीन द्वारा जांच होगी इसके अलावा कान मुंह आदि का भी परीक्षण निशुल्क होगा इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अभिमन्यु सिंह के अलावा कांग्रेसी सभासद शोएब खान कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा तथा आलोक सिंह आदि मौजूद रहे