शिक्षा , सुरक्षा ,स्वास्थ, सड़क, व स्वच्छता का अभियान चला गुणवत्ता में किया सुधार:मेज़र सुनील दत्त द्विवेदी
फतेहपुर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज शुक्रवार को अयाह शाह विधानसभा का प्रबुद्ध सम्मेलन मार्तंन्ड विद्यालय चुरियानी में किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फर्रुखाबाद के विधायक मेज़र सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने विचार रखे , कहा कल तक जहां लूट डकैती राहजनी होती थी अब योगी सरकार में नियंत्रण में है , जो पहले लोगों को डराते थे आज उन दबंग भूमाफियाओं में डर भर गया है , हमने कार्यक्रम कायाकल्प को चलाकर सरकारी विद्यालयों की तस्वीर को बदलने का चिंतन व कार्य किया , हम कह सकते हैं कि पहले से प्रदेश की सड़कों की हालत बेहतर हुयी हैं समय से ही डाक्टर ओपीडी में अब मिलते हैं हमने दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की ,कोरोना टीकाकरण अभियान बड़े ही सुचारू रूप से संचालित हो रहा है आप सभी प्रबुद्ध हैं आपके सामने बहुत कुछ बोलना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है , आज भाजपा की केन्द्र सरकार के द्वारा भारत को विश्व पटल पर विशेष स्थान दिलाने में मोदी ने अपनी जीवन की ताकत राष्ट्र के नाम कर दी , स्थानीय विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश विकास को गति प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं , उनके कोरोना काल के प्रयासों की सराहना देश के साथ ही विश्व पटल पर की जा रही है कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी रामरतन प्रजापति, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, रवीन्द्र पाल सिंह, रामनरेश सिंह, पंकज त्रिपाठी , कुलदीप भदौरिया, प्रवीण सिंह, हीरालाल लोधी , अमित अग्रिहोत्री ,अरिमर्दन सिंह, देवराज सिंह, सुधीर मिश्रा , विनोद पांडेय, रूद्र पाल सिंह ,चेतन सिंह , निर्मल चौहान आषुतोष विश्वकर्मा , करूणेश दुबे , त्यागी बाबा सहित शिक्षक , पत्रकार बन्धु , अधिवक्ता गण मौजूद रहे।