सावधान: कहीं आपको गैस की जगह सिलेंडर में पानी तो नहीं मिल रहा है

 सावधान: कहीं आपको गैस की जगह सिलेंडर में पानी तो नहीं मिल रहा है


बाराबंकी।सावधान रहिए गैस की जगह सिलेंडर में भरा रहता है पानी दो-तीन दिन चूल्हा जलने के बाद पड जाता है ठंडा महंगाई के साथ उपभोक्ताओं मिलावटखोरों की मार झेल रहे हैं कई नाम इन गैस एजेंसी गोरख धंधा करने में माहिर हैं।रसोई गैस लेते समय सावधान हो जाइए कहीं आपको 14 के बदले 10 किलो गैस तो नहीं मिल रही है  हां जी ताजा मामला फतेहपुर बाराबंकी क्षेत्र का है महमूदाबाद निवासी बिरसिंहपुर अशोक गुप्ता ₹930 में खरीदा सिलेंडर बाराबंकी जनपद फतेहपुर जब उन्हें शक हुई तब उन्होंने जांच करके 5 केजी पानी सिलेंडर से निकाला महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ता ऊपर से गैस एजेंसी के संचालक गरीबों को दोहरी मार झेलने पर मजबूर कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ